भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद में सरकारी विद्यालय के कक्षा 6 और 7 के छात्र छात्राओं ने मिलकर कक्षा आठ के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया।
जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के गीत, नृत्य और चुटकुले प्रस्तुत किए और कक्षा आठ के छात्रों को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना राजौरिया ने बताया कि यह आयोजन कक्षा 6 और 7 के छात्रों ने स्वयं किया है जिसमें हमने मात्र दिशा निर्देशन ही दिया है l छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की है। छात्रों के टाइटल्स बनाए हैं, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए हैं और प्रस्तुतियां दी हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारी छात्र अध्यापिका फरदीन ने मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया। मिस फेयरवेल के रूप में कक्षा 8 की शुमायला का चयन किया गया और मिस यूपीएस कटरा पठानान कुमारी सोना तथा, मिस्टर यूपीएस कटरा पठानान अभिषेक कुमार सिंह को चुना गया।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठाया और कई प्रकार के खेल आयोजित किए गए।
खबरें और भी हैं...