श्री हरि नाम संकीर्तन की गूंज के साथ भव्य जगन्नाथ शोभायात्रा निकाली, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।श्री हरि नाम संकीर्तन की गूंज के साथ श्री हरि कीर्तन मंडल ने भव्य जगन्नाथ शोभायात्रा निकाली। इस्कॉन हरिद्वार की मंडली ने श्री हरि भजन और श्री हरि कीर्तन से समा बांध दिया। विदेशी मेहमानों ने भी जमकर श्री कृष्ण का गुणगान किया।
श्री हरि कीर्तन मंडल के नेतृत्व में भव्य श्री जगन्नाथ शोभा यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ। संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मंत्री संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन मंदिर से मुख्य अतिथि सीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने श्री जगन्नाथ का भव्य डोला खींचकर यात्रा का शुभारंभ किया,धर्म लाभ उठाने में महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही।
इस्कॉन हरिद्वार के अध्यक्ष जय जगदीश दास, बृज बल्लभ दास, दानवीर कर्ण दास, निताई प्रेमदास, मारुति नंदन दास, शोभित प्रभु ने श्री कृष्ण गुणगान और श्री हरि नाम संकीर्तन पर नृत्य कर समा बांध दिया।
उधर, इस्कॉन वृद्धावन के रघुनाथ दास ने विदेशी महिला मंडली के साथ रॉक बैंड पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। भव्य शोभायात्रा में अमित सरीन, उदित गुप्ता, हार्दिक अग्रवाल, अनिल गर्ग, कमल बंधु, निखिल कालरा, श्वेता अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, यदु ऐरन, शिवम अग्रवाल, राजकुमार, नीरू तागड़ा, प्रिया, अनुराधा, रिचा ऐरन सहित बड़ी संख्या में भाग लिया।
रेलवे स्टेशन से शुुरू हुई श्री जगन्नाथ शोभायात्रा टीला मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इससे पूर्व श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से 56 भोग आरती आदि का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्री जगन्नाथ भक्तों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक