औरैया में भीषण सड़क हादसा, रॉन्ग साइड जा रहे डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, रिवार के 4 भाई-बहनों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के सदर कोतवाली इलाके में शनिवार सुबह रॉन्ग साइड जा रहे डंपर ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे घर
जानकारी के मुताबिक, हादसा चिरुहली गांव के पास हुआ। स्कूटी सवार 23 साल का युवक अपने बहन और भाई के साथ बहन के घर गया था। शनिवार को औरैया से अपने गांव भीखमपुर दयालपुर लौट रहा था।

मृतकों की पहचान 23 वर्षीय गौतम अपनी बहन 20 वर्षीय प्रीति, चचेरे भाई 10 वर्षीय विजय और चचेरी बहन 12 वर्षीय छाया को स्कूटी से लेकर घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी की मौत हो गई।