धूं धूं कर जले जल निगम के पाइप
करीब 14 लाख रुपए के नुकसान की आशंका
फायर ब्रिगेड ने कुछ ही समय में आग पर पाया काबू
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। वेवसिटी थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित देव हाइट के सामने जल निगम के रखे पाइपों में अचानक से लगी भयंकर आग। सोसाइटी के रहने वाले लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया जाता लाखों रुपए कीमत का पाइप चलकर राख हो गया।
जल निगम के ठेकेदार अंशुल के अनुसार बताया जा रहा है कि वह देव हाइट में ही रहते है और 14 किलोमीटर के दायरे का पाइप उनके सामने सोसाइटी के सामने रखा था। अचानक से पाइप में आग लग गई। जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए होगी और करीब 4 महीने से जल निगम के द्वारा डासना में कार्य किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारण की जांच पड़ताल पुलिस करती हुई नजर आ रही है। लिहाजा कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिर्गेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वही गनीमत रही कि पास में ही देव हाट सोसाइटी है, अगर आग को समय पर नहीं बुझाया गया होता तो बड़ा हादसा भी देखने को मिल सकता था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। एसीपी लिपि नागयच ने बताया कि डासना चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर देव हाइट्स सोसायटी के पास जल निगम के रखे पाइप में अचानक से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग कैसे लगी है इसके कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी बड़े हादसे की कोई सूचना नहीं है।