बाजना में आयोजित हुआ विशाल कुश्ती दंगल।

आखिरी कुश्ती दिल्ली के मनीष ने हरिओम पहलवान से जीती।

भास्कर समाचार सेवा

बाजना-सोमवार को कस्बा बाजना में बलदेव छठ मेला पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन कराया गया। दंगल में आए दूर दराज के पहलवान ने मल्ल विद्या का प्रदर्शन किया।मेला कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पहलवानदंगल में अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें हर्ष पहलवान जावरा व बंटी पहलवान अहमदपुर के काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। वही देवेंद्र पहलवान पलवल व नवी पहलवान मनीगढ़ के बीच कुश्ती के जोरदार मुकाबला हुआ, आशीष पहलवान दिल्ली, हरिओम पहलवान तिरबाया के बीच हुआ अंतिम मुकाबला मनीष तिरबाया व गौरव छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के बीच हुआ जिसमे मनीष दिल्ली विजयी हुए मेला कमेटी ने मनीष को 21 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय प्रधान सिद्दीकपुर व नगर पंचायत बाजना अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने सभी पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती करें। इस मौके पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष छोटेलाल पेठे वाले, कोषाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सेठ, हरिओम शर्मा, अनीश पहलवान, असलम पहलवान, शीशपाल चौधरी, रज्जू पहलवान, चौधरी महेंद्र सिंह नेताजी, ऋषि पाल चौधरी, मेक श्याम पीटीआई,अंकित गोयल डीलर, शेर सिंह चौधरी, संदेश नौहवार आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें