शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। वाहिद नगर में एक मकान में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसके कारण घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया जिसकी सूचना तुरंत परिवार वालों को दी गई परिवार वाले आनंन फानन में मौके पर पहुंचे। जब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। साथ ही लाखों रुपए की नगदी भी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद के मोहल्ला वाहिद नगर में एक परिवार जिसमें काफी लोग रहते थे वह सब के सब बृहस्पतिवार का बाजार करने जलालाबाद गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। अचानक घर में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई जो धीरे-धीरे घर में फैलती गई। जब घर से धुआं निकलना शुरू हुआ तो वहीं बैठे किसी व्यक्ति ने फोन कर परिवार वालों को घर में आग लगने की सूचना दी। परिवार वाले आनंन फानन में घर पहुंचे जब तक घर में रखा सारा सामान जैसे फ्रिज, कपड़े, टीवी व नकदी इत्यादि जलकर राख हो गई ।जिसके कारण घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी करने पर परिवार वालों ने बताया कि उनके परिवार में हाल ही में एक लड़की की शादी है । जिसकी शादी के लिए परिवार वालों ने ब्याज पर पैसे उधार ले रखे थे जो कि घर में ही रखे हुए थे और लड़की की शादी की तैयारी चल रही थी क्योंकि आज गुरुवार होने के कारण जलालाबाद फ्लाईओवर के नीचे एक बहुत बड़ा बाजार लगाया जाता है जिसमें नगर के व आसपास के क्षेत्र के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। वहां पर यह परिवार भी कपड़ों को बेचने का कार्य करता है और इस काम को करने के लिए बृहस्पतिवार के बाजार गया हुआ था लेकिन घर में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण घर में आग लग गई और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही परिवार वालों ने बताया कि घर में₹800000 का नगद धनराशि रखी हुई थी । इस आग के कारण वह भी जलकर राख हो गयी। उनमें से कुछ 500 के नोटों की गड्डियां थोड़ी जली हुई बचा ली गई। परिवार वालों ने मोटे नुकसान होने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें