भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक भारोल में आयोजित की गई

भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद ll भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक फिरोजाबाद की किसान बैठक का भारौल में आयोजन मास्टर शिवराम सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र कुमार,प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र यादव भारौल जिला अध्यक्ष मोहित यादव जिला प्रवक्ता चौधरी अंकुर सौंदेले अविनाश, नितिन, संतोष यादव, आदि पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। जिसमे तमाम साथियों को पद ग्रहण एवम सदस्यता दिलाई जिला अध्यक्ष एवम् प्रदेश उपाध्यक्ष ने हर संभव मदद का वादा किया साथ ही प्रवक्ता चौधरी अंकुर सौंदेले ने किसानों को संगठित होकर एक वट वृक्ष बनाने का आवाह्न किया मुखरूप से सिरसागंज आलू उत्पादन की दृष्टि में अग्रणी है तो आलू किसानों से लिए जाने वाले कोल्ड स्टोरेज द्वारा ज्यादा किराए पर बात की क्यों की जिला उद्यान अधिकारी द्वारा निर्धारित किराए से अधिक लिया जा रहा है तो अवगत कराए। क्यों की जब सरकार के शासनादेश और जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में निर्धारित किराए से अधिक वसूली भाकियू अराजनैतिक बर्दास्त नही करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित राजकुमार जी ने संचालन किया, शिवेंद्र यादव रिंकू यादव साथ ही सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।