
मैनपुरी- उत्तर प्रदेश सरकार ने चाहे वह हाईस्कूल की हो या इंटर की परिक्षायें हांे या सीटेट की परीक्षा सभी परीक्षाओं को पारदर्शिता के चलते सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चलाए जाने का निर्देश जारी किया है। जिसके चलते दूसरे की परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को स्कूल प्रशासन ने पारदर्शिता दिखाते हुए चेकिंग के दौरान दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
आपको बता दें पूरे उत्तर प्रदेश की तरह जनपद मैनपुरी में भी आज हजारों छात्र छात्राओं ने सीटेट की परीक्षा दी है जो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शांतिपूर्वक में संपन्न करवाई गई तो वहीं जिला मुख्यालय के करीब स्थित बालाजी अकैडमी में 320 छात्र छात्रा सुबह के पाली में परीक्षा दे रहे थे। जिसमें स्कूल प्रशासन ने चेकिंग के दौरान प्रवेश पत्र को चेक करते हुए एक मुन्ना भाई दूसरे की परीक्षा देते हुए धर दबोचा। विधालय प्रवंधन ने पुलिस को सूचना देकर मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया और विधिक कार्यवाही करते हुए मुन्ना भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है तो वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि कहीं परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई किसी नकल माफिया गैंग का कोई सदस्य तो नहीं।