
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । नूरपुर के मोहल्ला कबीर नगर स्थित रामनाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्राट जादूगर ने कई महत्वपूर्ण जादू दिखा कर बच्चों का मन मोह लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि जादू एक कला है हाथ की सफाई व साइंस का संगम है। जादू कोई भूत प्रेत आत्माओं में नहीं होता। उन्होंने उपस्थित बालक बालिकाओं को कई महत्वपूर्ण जादू दिखाएं। जिसमें नोटों की वर्षा मे 100के नोट को 500 का बना देना, दो हजार के नोट को 200 का बना देना, रस्सी को तोड़कर दोबारा से जोड़ देना, कोल्ड ड्रिंक पीते समय गिलास को उड़ा देना, सीधे कागज का गुलदस्ता बना देना, आदमी को हवा में उड़ा देना । उन्होंने कई ऐसे जादू दिखाएं जिससे बच्चों ने ताली बजाकर जादूगर का हौसला अफजाई किया । साथ ही जादूगर ने बच्चों को बताया कि जादू कभी भी भूत प्रेत में नहीं होता जादू एक साइंस और हाथ की सफाई की कला है जादू करने वाले सम्राट वर्मा को बच्चों ने बहुत पसंद किया। उधर रामनाथ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा ने सम्राट वर्मा को प्रतीक चिन्ह द्वारा पुरस्कृत किया ।कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रामनाथ पब्लिक स्कूल लगभग 23 सालों से कार्यरत है और उच्च शिक्षा के द्वारा यहां से कई विद्यार्थी प्रशासनिक सेवाओं में बड़े अधिकारी के रूप में देश प्रदेश को सेवा दे रहे हैं ।