
भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने सोमवार को बताया कि विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में जनपद मे कोविड की वर्तमान स्थिति एवं तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ, आईएमए के अध्यक्ष ,सचिव तथा निजी चिकित्सालय के प्रबंधक / मैनेजर , गैस एजेंसी संचालक मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कोविड की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए यदि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसे तत्काल रुप से पूर्ण कर लिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कोविड की तैयारियों के संबंध में बताया कि जनपद में सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कुल 1120 बेड की उपलब्धता है तथा आवश्यकता पड़ने पर 210 अतिरिक्त बेेडो को बढ़ाया जा सकता है उन्होंने बताया कि जनपद में कुल चार ऑक्सीजन प्लांट है जो चारों प्लांट क्रियाशील है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास 983 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है, तथा 45 वेंटीलेटर उपलब्ध है। जनपद में जिला चिकित्सालय जिला चिकित्सालय महिला सहित समस्त ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कोविड जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 688 निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है तथा जनपद में फिलहाल 24 नवंबर 2022 से कोई भी कोविड पॉजिटिव केस नहीं आया है।