एमडीएस इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में नगर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संगोष्ठी आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।एमडीएस इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में नगर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संगोष्ठी आयोजित हुई।
नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार ने लिपिक आकाश, पंकज कुमार, अबुल वफा, दानिश की उपस्थिति में विद्यार्थियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने घर का कूड़ा वैज्ञानिक विधि द्वारा निस्तारण करने, सूखे व गीले कूड़े को घर से पृथक्क कर सफाई मित्र को सुबह दस बजे तक देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहने से जीवन में सकारात्मक प्रभाव आता है और स्वच्छता से पर्यावरण में शुद्धता आती है।
संगोष्ठी में कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुपम माहेश्वरी, कृष्ण कुमार, अनिल योगी, पवन सागर, अंकुर चौधरी,संजीव राणा आदि मौजूद रहे।