जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों और थाना प्रभारियों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन

मुज़फ्फरनगर। जनपद में अपराध नियंत्रण तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में,जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों और थाना प्रभारियों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन जिस मे दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने,सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शातिर अभ्यस्त अपराधियों, शराब, खनन, पशु, गौतस्कर गौकश अपराधी, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्कर आदि अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की लगातार निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाए रखने, क्षेत्र में लगातार पैट्रोलिंग करते रहने, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त करने, सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अन्य जनपदों/राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही सभी अधिकारीगण को महिला अपराध, भूमि विवाद सम्बन्धित सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने और गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें