
कैसरगंज/बहराइच l तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम सराय का नहान से पुणे जाने वाली मार्ग बहुत ही दयनीय स्थिति व बहुत ही जर्जर है कभी भी हो सकता है हादसा l
राहगीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l आए दिन होते रहते हैं हादसे l इस जर्जर सड़क को किसी भी अधिकारी ने अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है l सड़क की टूटी पुलिया से होकर गुजरना राहगीरों के लिए किसी खतरे से खाली नहीं है l और बरसात के दिनों में तो इसे पार करना ही मुश्किल हो जाता है सराय कर से पुरानी और कुंडासर नेशनल हाईवे के संपर्क वाले मार्ग पर यह कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है l