बोर्ड बैठक में विकास के अनेक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित,

सीमा विस्तार सहित स्लॉटर हाउस पर मीट मार्केट बनाने पर भी हुई चर्चा
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़़। नगर पालिका परिषद में चेयरपर्सन तबस्सुम जावेद की अध्यक्षता व ईओ कृष्ण मुरारी के संरक्षण में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें पालिका की खाली पड़ी जमीन में दुकान बनाने सहित कई प्रस्ताव पास किए गए। नगरपालिका सीमा विस्तार व विकास कार्य कराने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुआ। बैठक में नगर में सौन्दर्यकरण,जल निकासी,पथ प्रकाश,सफाई व्यवस्था,चैनल,सड़कें,पुलिया, नालियां सहित विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। वहीं बैठक के दौरान चेयरपर्सन तबस्सुम जावेद ने नगर में विकास कार्य कराने के लिए सभासदों सहित जनता से सहयोग करने का आह्वान किया। बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा ईओ कृष्ण मुरारी व चेयरपर्सन तबस्सुम जावेद को नगर की समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद बैठक में नगर में चिन्हित किये गये आदर्श मार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कालागढ़ मार्ग पर स्थित गुरुद्वारे तक सौन्दर्यकरण कराया जाना, नगर क्षेत्र में संचारी रोगों/ वेक्टर जनित रोगों के मद्देनजर उपविधि/बाॅयलाज लागू किये जाने हेतु उपविधि तैयार करने, नगर पालिका की खाली भूमियों को संरक्षित करने हेतु बाउण्ड्रीवाल कराये जाने, पालिका की आय में वृद्धि करने के लिए दुकानों का निर्माण कराये जाने,एवं विभिन्न स्थानों पर सड़कों के निर्माण,पाईन लाईन विस्तार, नगर में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर सौलर लाइटें सहित स्ट्रीट लाईटें लगाये जाने व नगर में नालियों के टूटे चैनल /स्लेब व नालियों की मरम्मत कराये जाने तथा अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए। इसके अलावा सीमा विस्तार व नगर में अग्नि शमन स्टेशन स्थापित कराये जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान बोर्ड की बैठक में नगर पालिका की आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ निर्णय लिए गए । इस पहली बैठक में वार्डों सभासदों ने चेयरपर्सन तबस्सुम जावेद को अपने – अपने वार्डों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की मांग की। बैठक में सभासद नाजमा कलवा कुरैशी ने नगर पालिका अफजलगढ़़ में स्थित मोहल्ला नेजो में स्लेटर हाउस की खाली पड़ी जमीन पर मीट मार्केट बनाने,खाली पड़ी जमीनो पर दुकानों का निर्माण कराने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन तबस्सुम जावेद व संचालन ईओ कृष्ण मुरारी ने किया। इस अवसर पर सभासद रियासतुल्ला,डॉ शाहिद हुसैन, शेख इमरोज़,शाहिद कुरैशी,रिजवान हसन,वजीर अहमद,उमेश अग्रवाल,नीतू पंवार,नाजमा कलवा कुरैशी,यासमीन खातून,मेहराज बानो,अफरोज जहाँ,नईमा बेगम,अब्दुल वाहिद,मुकीब खान सूरी,शाहनवाज सिद्दीकी,रिजवान नसरुल्लाह,जुबैर अहमद,कादिर अंसारी,अजीमुशान उर्फ चांद आदि उपस्थित रहे।