
चित्र परिचय: 002- एसएसबी की गिरफ्त में मानव तस्कर व युवतियां
रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा नेपाल बॉर्डर पर मानव तस्करी का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा है। नेपाल में बैठे मानव तस्कर बड़े पैमाने पर इस धंधे का संचालन कर रहे हैं।
रुपईडीहा बॉर्डर पर तैनात 42 वाहिनी एसएसबी की टीम ने दो मानव तस्करों के चंगुल से एक नेपाली युवती को मुक्त करा कर नेपाली संस्था शक्तिमान समूह को सौंप दिया है। और एसएसबी वहीं पकड़े गये मानव दो मानव तस्करो को नेपाली पुलिस के हैंडओवर कर दिया है।
भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी का धंधा परवान चढ़ा हुआ है।
नेपाल में बैठे मानव तस्कर नेपाल की भोली भली लड़कियों को अधिक पैसे का लालच देकर उन्हें बेंच देते है। आज रुपईडीहा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 42 वाहिनी के सहायक सेनानायक लाल0के0 गरवा ने मुखबिर की सूचना पर दो मानव तस्करो से एक युवती को बरामद कर लिया है। उन्होंने ने पकड़े गये मानव तस्कर युवती को बहला फुसला कर दिल्ली ले जा रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवती की पहचाम मीना सिंह सुजाली पुत्री राम सिंह ठाकुरी उम्र 23 वर्ष निवासिनी गांव पालिका राजपुर वार्ड नंबर 07 जिला दांग नेपाल के रूप में हुई है। वहीं मानव तस्करों की पहचान मेधी रावत पुत्र दल बहादुर रावत उम्र 48 वर्ष राप्ती वार्ड नंबर 04 व गगन महरा पुत्र मोतीलाल निवासी महाराज लामेनगर वार्ड नंबर 01 टोलिया जोन राप्ती जिला दांग के रूप में हुई है। एसएसबी ने बरामद युवती को नेपाली संस्था शक्तिमान समूह के सुपुर्द कर दिया है। और पकड़े गये दोनों मानव तस्करो को नेपाली जमुनहा थाने के पुलिस को सौंप दिया गया है।