
बाइक सवार हमलावरों ने दिया घटना को अन्जाम
भास्कर समाचार सेवा
बरसाना। सुनसान सड़क पर पैदल लौट रहे युवक पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। लहुलुहान युवक की चीख पर राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर बरसाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। शुक्रवार रात्रि करीब आठ बजे मुस्तकीम निवासी राधा की नगरी थाना कामां जनपद भरतपुर गोवर्धन रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी के प्लांट पर जेसीबी खड़ी करके लौट रहा था। तभी गोवर्धन ड्रेन की पटरी पर माधव गार्डन के पास आज्ञात बाइक सवारों ने मुस्तकीम पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के सिर, गर्दन व पेट पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किये। इस दौरान बाइक सवार हमलावर पीड़ित से उसका फोन भी छीन ले गये। लहूलुहान युवक की चीख पर राहगीरों ने उसे कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गयी। घायल युवक ने बताया कि जब हमलावर उस पर चाकुओं से वार कर रहे थे तो बोल रहे थे कि आज इसे जान से मार दो लेकिन राहगीरों के आने पर उसे अधमरा छोड़कर भाग गये। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर करा दिया गया था वहीं पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है। अज्ञात हमलावर बिना नम्बर के बाइक पर सवार थे। सीसीटीवी फुटैज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।