सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

-गद्दा फैक्ट्री में नौकरी करता था मृतक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। मेरठ-करनाल हाईवे पर रोडवेज बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल सवार युवक को टक्कर मारकर उसको रौंद दिया। बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।

थाना सरधना क्षेत्र के गांव ईकडी का रहने वाला 22 वर्षीय अजय पुत्र जनेश्वर मेरठ-करनाल मार्ग पर नानू गंग नहर पुल के निकट गद्दा फैक्ट्री में नौकरी करता था। गुरुवार को वह ड्यूटी पर गया था। फैक्ट्री से किसी काम के लिए साइकिल पर सवार होकर कंकरखेड़ा की ओर जा रहा था। बताया गया, जैसे ही अजय गांव पोहल्ली के सामने पहुंचा, तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए अजय की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी और उसे रौंद दिया, जिससे अजय की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक अजय के पिता ने थाने में तहरीर देकर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।