‘आप’ विधायक राजकुमार आनंद और उनके भाई कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजकुमार आनंद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही उनके भाई भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। जानकारी के अनुसार विधायक राजकुमार आनंद ने खुद को एकांतवास (होम क्वॉरनटीन) कर लिया है। विधायक ने बुधवार को कोरोना जांच करवाई थी। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें कि इससे पूर्व करोल बाग से विधायक विशेष रवि भी कोरोना संक्रमित हो गए थे लेकिन अब वह स्वस्थ हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में कोरोना के मामले 25 हजार के पार पहुंच गए हैं, जबकि 650 लोगों की मौत हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना