युवती को मोबाइल पर गालियां व धमकी देना इकरार को पडा महंगा, मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

नगीना, बिजनौर। छेडछाड की शिकार पीडिता को आरोपी के भाई इकरार द्वारा मोबाइल पर गंदी गंदी गालियां व धमकी देने के मांमले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल नम्बर की सीडीआर रिपोर्ट निकलवाई जा रही है रिपोर्ट आते ही आरोपी को बख्शा नही जाएगा। जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी एक युवती ने नगीना पुलिस को दिए शिकयती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा था की उसके परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है इसी रंजिश के चलते छेडछाड के मुख्य आरोपी दिलशाद अंसारी के भाई इकरार पुत्र शफीक का बीती 25 अप्रैल की रात्रि लगभग 8ः15 पर उसके के मोबाइल नम्बर 9082373348 पर मोबाइल नम्बर 9987341586 से फोन आया। जब उसने फोन करने का कारण पूछा तो इकारार ने उसे व उसके परिवार को गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकी दी और फोन काट दिया। पीडिता ने आरेपी इकरार द्वारा दी गई धमकी व गालिंयो की रिकार्डिंग की ली। पुलिस ने मांमले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी इकरार पुत्र शफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा आरोपी के मोबाइल नम्बर की सीडीआर रिपोर्ट निकलवाई जा रही है रिपोर्ट आते ही आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें