
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू देवी देवताओं के लिए अभद्र व अपमानजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क गए और आरोपी महिला के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक शिवा शर्मा पुत्र आदर्श शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि नगर के मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू देवी देवताओं अपमानजनक वीडियो डाला है जिसको लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में रोष है शनिवार की दोपहर कार्यकर्ता एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।