
मुज़फ्फरनगर। शाहरपुर में राज एकेडमी में अपना 17 वां वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि श्रीसत्यपाल सिंह ,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला सहकारी बैंक मुज़फ्फरनगर के चैयरमेन द्वारा,सर्वप्रथम मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। तदोपरांत संस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गान,पंजाबी गीत,हरयाणवी गीत पर अपनी सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। सामाजिक संदेश के अंतर्गत बच्चों द्वारा पर्यावरण बचाओं, जल बचाओं, वृक्ष लगाओ एवं स्वछता अपनाओं के स्लोगन द्वारा जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता श्री रोहितास कर्णवाल, अध्यक्ष अजय भार्गव द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गए। इस बार जिन बच्चों के अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों पर उनकी गतिविधियों पर ध्यान दिया और संस्था में आकर अपने सुझाव व बच्चों की गतिविधियों से संस्था को अवगत कराया । उन अभी भावको को भी विशेष जागरूकता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया, जिसकी सभी आगन्तुकों ने प्रसंशा की।संस्था प्रबन्धक अरविन्द कुमार गुप्ता ने इस क्षेत्र के छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक नई संस्था स्नेहा होम की स्थापना की । जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्री सत्यपाल सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।जिसके अन्तर्गत आधुनिक पद्धति द्वारा बाल सलभ क्रिया कलापों एवं ,खेलकूद के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकस के साथ साथ उनको शिक्षित भी किया जायेगा।
मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को मन लगा कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए तभी वे अपना और अपने देश का सर्वांगीण विकास कर अपने माता पिता और देश का नाम रोशन कर सकेगें।