अपोलो कंपनी में क्रेन का पट्टा टूटने से हादसा, 3 मजदूर घायल

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद ।औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपोलाे पाइप कंपनी में क्रेन का पट्टा टूटने से वहा कार्य कर रहे तीन मजदूर पाइप के बंडल के नीचे दबने से घायल हो गए। एक मजदूर का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया । औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपोलो कंपनी में पाइप बनाने का कार्य किया जाता है। अपोलो में क्षेत्र के गांव जौली निवासी गौरव पुत्र जयचंद, ऋषिपाल पुत्र रमेश व शिवम पुत्र मंशा निवासीगण गांव बीघेपुर थाना धौलाना भी ठेकेदार के अंडर कार्य करते हैं। घायल के परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर तीनों मजदूर अन्य मजदूरों के साथ मिलकर क्रेन की सहायता से ट्रक में पाइप बंडल लोडिंग का कार्य कर रहे थे। इस दौरान क्रेन का पट्टा टूटने के चलते लोहे के भारी भरकम बंडल के नीचे तीनों श्रमिक आ गये। इससे कंपनी में अफरा-तफरा मच गयी। हादसा इतना खतरनाक था िक शिवम का बायां हाथ बंडल के नीचे आने से बुरी तरह जख्मी हो गया । जबकि गौरव व ऋषिपाल भी बंडल के नीचे से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि हादसे एक मजदूर गंभीर घायल है । जिसके चलते उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि ऋषिपाल व शिवम का उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना की जानकारी की। कंपनी के एचआर श्वेतांक सिन्हा ने बताया कि फिलहाल घायलों का उपचार कराया जा रहा है। कंपनी के आलाधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कोतवाल राजपाल तोमर ने बताया कि अभी पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें