KGMU में हादसा : चौथी मंजिल से गिरी तीन साल की मासूम, ट्रामा सेंटर में भर्ती

लखनऊ । KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की ओल्ड OPD में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। OPD की चौथी मंजिल से एक 3 साल की बच्ची खेलते समय नीचे गिर गई। फिलहाल गंभीर हालत में इसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं।

ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया, करीब 3 साल की बच्ची OPD बिल्डिंग से अचानक से नीचे गिर गई थी। उसे गंभीर हेड इंजरी हुई हैं। बच्चे को फिलहाल इंक्यूबेट किया गया। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।

पिता जुबैर ने बताया, अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ ओल्ड ओपीडी में आंख के डॉक्टर को दिखाने आए थे। ओपीडी में दिखाने के लिए बैठे थे कि एक बच्चा दौड़कर गया तो हमारा ध्यान उधर चला गया। इस बीच दूसरी 3 साल की बच्ची शबा रैंप व सीढ़ियों के बीच से अचानक गिर गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन