सपना चौधरी की कार का गुरुग्राम में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं

शॉपिंग करके सोहना रोड से लौट रही सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की फॉर्च्यूनर गाड़ी को वाटिका चौक पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में सपना (Sapna Chaudhary) को कोई चोट नहीं लगी। सपना (Sapna Chaudhary) ने बिना कोई पुलिस शिकायत किए ड्राइवर के साथ निकल गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को सिंगर सपना चौधरी  अपने ड्राइवर के साथ आ रही थी। वाटिका चौक पर एक पीछे से आई गाड़ी ने फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद सपना के चालक ने गाड़ी रोकी तब तक दूसरी कार का चालक फरार हो गया।

इस कारण कार का नंबर और चालक की पहचान नहीं हो पाई। हादसे में सपना की गाड़ी को मामूली खरोंच आई, इसके बाद सपना गाड़ी में बैठकर निकल गई। बादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ने बताया कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई, शिकायत आएगी तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।   बता दे गाड़ी का पिछला हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है और बैक हेडलाइट को भी नुकसान पहुंचा है. वही ड्राइवर की तरफ का हिस्सा इस हादसे में चरमरा गया है.

बता दें कि सोमवार को ही सपना को देखने के लिए सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा में जन सैलाब उमड़ा था। सपना ने अपने हरियाणवी गानों पर डांस प्रस्तुत कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया था। सपना को देखने के लिए लोग पेड़ों पर चढ़े हुए दिखाई दिए थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

सपना ने यहां भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के पौत्र और बढ़ापुर के भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह के पुत्र कुंवर शिवादित्य सिंह के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त की थी। सपना को मंच पर देखते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी।

जब लोगों को इसके बारे में पता चला कि उनके इलाके में सपना आ रही हैं तो काफी संख्या में उनके प्रशंसक यहां पहुंचे थे। लोगों ने सपना चौधरी का हाथ हिलाकर स्वागत किया था। सपना चौधरी ने दीवानों को निराश न करते हुए उनका तह-ए-दिल से स्वागत किया था।

उन्होंने अपनी अदाओं के साथ मनमोहक डांस प्रस्तुत कर अपने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था। उनके गीत चुंदरी जयपुर से मंगवाई पायल भी प्यारी लगे पर लोग जमकर झूमे थे। अपने सामने सपना को देखकर दर्शकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया था।