
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़़। छात्रा को बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने सहित आपत्तिजनक फोटो खींच वायरल करने के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री गांव खुशहालपुर में खुशबू पुत्री संजीव कुमार के यहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी। आरोप है कि गांव खुशहालपुर निवासी खुशबू का भाई युवक हिमांशु उम्र 21 वर्ष पुत्र संजीव ने पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही चोरी छिपे मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी हिमांशु उम्र 21 वर्ष पुत्र संजीव मामले में वांछित चल रहा था।आरोपी को सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जसपुर तिराहे अफजलगढ़़ से गिरफ्तार कर लिया था और आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। उधर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने बताया कि आरोपी हिमांशु को जसपुर तिराहे अफजलगढ़़ से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजे जाने की पुष्टि कर दी है।