पाताल लोक में ‘जातिसूचक शब्द’ देने का आरोप, अनुष्का शर्मा पर आई आफत..!

अमेजन वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को अभी रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन इसकी चर्चा खूब हो रही है। वहीं, दूसरी ओर अब ये वेब सीरीज विवादों में फंसती नजर आ रही है। लॉयर गिल्ड मेंबर के सदस्य वीरेन सिंह गुरुंग ने सीरीज की प्रोड्यूसर व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में आरोप है कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई इस वेबसीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे गोरखा समुदाय का अपमान हुआ है।

गिल्ड के मेंबर और प्रणय राय ऐंड असोसिएट्स के चैंबर्स से जुड़े वकील वीरेन श्री गुरुंग ने कहा, ‘एक वीडियो क्लिप में पूछताछ के दौरान लेडी पुलिस ऑफिसर नेपाली कैरक्टर पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है। अगर केवल नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया गया होता तो इसमें कोई समस्या नहीं थी लेकिन इसके बाद का जो शब्द है, उसे स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है। अनुष्का इस शो की प्रड्यूसर हैं, इसलिए हमने उन्हें नोटिस भेजा है। फिलहाल अभिनेत्री की तरफ से कोई रिऐक्‍शन नहीं आया है। अगर जवाब नहीं मिलता है तो लीगल टीम मामले को आगे ले जाएगी।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोरखा कम्‍युनिटी ने भी इस सीरीज के डायलॉग पर आपत्ति जताई है और शब्द को हटाने की मांग की है। 18 मई को उनकी ओर से एक ऑनलाइन पिटिशन चलाई गई है। मांग के अनुसार, इस शब्द को म्यूट किया जाना चाहिए। इसके अलावा सबटाइटल्स को भी ब्लर किया जाना चाहिए और इसके बाद एडिट की गई वीडियो को प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाए। इसके अलावा समुदाय ने बिना शर्त माफी और डिस्क्लेमर की भी मांग की है।\

https://www.instagram.com/p/CALaRNrJ6f-/?utm_source=ig_embed

सीरिज ‘पाताल लोक’ की बात करें तो इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस वेब सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा है।

https://www.instagram.com/p/CAX8gU7JFm4/?utm_source=ig_embed

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें