
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। शिव कांवड़ यात्रा व ईद के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की । जिसमें एसीपी व थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी सहित गणमान्य लोग शामिल हुए। इसके मौके पर एसीपी ने कहा कि त्यौहारों को सद्भावना व प्यार से मनाना चाहिए। नागरिको का कर्त्तव्य है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। असामाजिक तत्वों की पुलिस को तुरंत सूचना दे। ताकि समय रहते उन पर पुलिस कार्रवाई कर सके। थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने कहा कि शिव कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर संचालको व वहां पर सेवा करने वाले सेवादारों को पुलिस कार्ड जारी करेगी। वहां कार्ड सेवादारों पर होना जरूरी है। शिविर पर गंगाजल की व्यवस्था, बिना अनुमति के शिविर नहीं लगने चाहिए, दिल्ली मेरठ रोड पर मेरठ से दिल्ली की साइड पर शिविर लगाने है। शिव कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकाने व शराब के ठेकेदार बंद रहेंगे। शिव भक्तों के लिए पांच एंबुलेंस तैनात रहेगी। शिव कांवड़ यात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, गंगनहर पर एनडीआरएफ के गोताखोर व नाव लगाई जायेगी। ईद त्यौहार पर कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों नहीं करें, पशु के मलवे को इधर उधर नहीं फेंके , एक जगह भीड़ जमा नहीं होने दे। त्यौहारों पर पुलिस को सूचना देने के लिए जगह जगह पुलिस – प्रशासन के अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे होडिंग लगाए जाएंगे। ताकि असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को तुरंत दे सके। इस मौके विनोद मिश्रा प्रधान उमेश शर्मा गीता चौधरी ताज चौधरी, बोबी पंडित प्रधान नवनीत कुमार अमरीश गोयल प्रधान नीरपाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे थे।