
भास्कर समाचार सेवा
बिजनाैर। जनपद के धामपुर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल की टीम ने बुधवार को छापा मार कर विद्युत वितरण खंड द्वितीय में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर रविंद्र कुमार को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी रविंद्र कुमार टीजीटू विकास के कहने पर एक किसान से बिजली के नलकूप का कनेक्शन आवंटित कराने के नाम पर 15 हजार की पिछले माफी समय से मांग करता आ रहा था। टीम की ओर से आरोपी रविंद्र और टीजीटू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कायम कराई गई है। कार्रवाई से निगम अधिकारियों, कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।