अवैध शराब के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत की गई दबिश व छापेमारी की कार्यवाही

भास्कर ब्यूरो
हाथरस। अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा मंडी समिति क्षेत्र, नगला गडू क्षेत्र, नगला मिसरिया क्षेत्र, टुकसान क्षेत्र, हेमा नगला क्षेत्र, नगला सड़क क्षेत्र में दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई साथ ही उक्त क्षेत्रों में संचालित विभिन्न मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा सासनी –इगलास बॉर्डर पर वाहनों की सघन तलाशी ली गई और साथ ही क्षेत्र में स्थित विभिन्न ईंट भट्टों तथा ढाबों की भी सघन चेकिंग की गई।
इसके अतिरिक्त आसपास के लोगों को अवैध, नकली व सस्ती मदिरा के सेवन से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया व अपील की गई कि यदि उनके आसपास कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री कोई कर रहा है तो सूचना तत्काल आबकारी विभाग व पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षकगण क्षितिज कुमार क्षेत्र 1 तथा ए. एल. मिश्रा क्षेत्र 4 मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन