मणिपुर की घटना के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। मणिपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना ने पूरी दुनिया में भारत का सिर झुका दिया, जिस से देशवासियों को सिर शर्म से झुक गया तथा इंसानियत को तार-तार करने वाली यह घटना देश के माथे पर कलंक है।इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग की गई है तथा मणिपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की गई है। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में तहसीलदार प्रभा सिंहको सौंपाअखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मणिपुर राज्य में 80 से जातीय हिंसा जारी है। दो समुदायों को आपस में लडाया जा रहा है ।सैकड़ों नागरिक मारे जा चुके हैं। लगभग 50000 लोग घर छोड़कर कैंपों में रह रहे हैं , गांव में अनेक घरों को जला दिया गया है। राज्य सरकार मेथी समुदाय के साथ खड़ी है। वही कुक्की समुदाय की महिलाओं को पुलिस द्वारा भीड़ को सौंपा जा रहा है ।महिलाओं को नंगा करके सड़कों पर घुमाया गया ,उनके गुप्तांगों से छेड़छाड़ करना, बलात्कार करना जारी है।यह घटनाएं मानवता में देश को शर्मसार करने वाली है। भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार मौन है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को घटना की गंभीरता का एहसास ही नहीं हो रहा है। ऐसी हिंसा, महिला उत्पीड़न की घटनाओं की अखिल भारतीय किसान सभा घोर निंदा करती है तथा आपसे हस्तक्षेप करने के लिए निम्नलिखित मांग करती है, मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए ,मणिपुर के राज्यपाल को वापस बुलाया जाए, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दी जाए, नागरिकों को सम्मान देकर राज्य में शांति व्यवस्था कायम की जाए। ज्ञापन देने वालों में कामरेड रामपाल सिंह ,कामरेड विजय शर्मा ,कामरेड खुर्शीद शेख, कामरेड नसीरुद्दीन काकू ,कामरेड सुनील कुमार ,कामेश्वर सिंह ,उस्मान, कामरेड तहसीन, रामदेव ,पीर मोहम्मद, रफी उद्दीन, शहाबुद्दीन कामरेड विजय सिन्हा,कामरेड इसरार ,आदि कार्यकर्ता शामिल रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक