बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सनी यादव की फ़िल्म “लव एंड लाइफ ” (एक हादसा) को एमएक्स प्लेयर पर दर्शकों को काफी पसन्द आ रही है। सनी यादव इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं, उन्होंने आदित्य मल्होत्रा की भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है, उनके अभिनय की काफी सराहना की जा रही है।
वहीं मैत्री बर्मन ने रिया, राजेश तिवारी ने मुकेश मल्होत्रा (पिता), ऐनी दास ने मंजू मल्होत्रा (मां) की भूमिका निभाई है। बता दें कि “लव एंड लाइफ” (एक हादसा ) सुमना एंटरटेनमेंट बैनरतले बनी है जिसके निर्देशक रामाश्रय गुप्ता और निर्माता श्रीमंत राणा हैं। ये एक सुंदर प्रेम कहानी है, जिसमें हमारे समाज के लिए एक शक्तिशाली संदेश भी मौजूद है।
आज कल के युवाओं में विश्वास के आभाव में ,चाहे वो माता पिता प्रति हो या प्रेमी प्रेमिका,कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है। जिससे उन्हें पूरी ज़िंदगी अफ़सोस करना पड़ता है। जोकि आज के समाज की सच्चाई है। कुछ इसी आधार पर इस फ़िल्म की कहानी है। ये मनोरंजन से भरपुर है फ़िल्म आपको हंसाएगी, रुलायेगी और एक संदेश भी देगी ।
आपको बता दें कि सनी यादव उत्तर प्रदेश ,जौनपुर ज़िले के तियरी गाँव के रहने वाले है। जो काफी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ खुद को इस मुकाम तक लाया है। इन्होंने स्नातक की पढ़ाई टी.डी कॉलेज जौनपुर से की,उसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ फिल्म स्टडी की है। लोकप्रिय बॉलीवुड डायरेक्टर सुबास घई के फ़िल्म स्कूल व्हिसलिंग वुड मुंबई में अभिनय और निर्देशन का वर्कशॉप किया है। उन्होंने मुम्बई में कई नाटकों में अभिनय किया है। उन्होंने बहुत सारी फिल्में की हैं जैसे देहाती डिस्को, जंक्शन वाराणसी, 1978 ए टीन नाइट आउट, जातिवाद, आई ऐम रोशनी इत्यादि।