
अतुल शर्मा
साहिबाबाद: अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्राफी 2018-19 में उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ के बीच चल रहे मैच में टीएचए के लाल आराध्य यादव ने अपने हरफनमौला खेल के प्रदर्शन से पूरे राज्य का नाम रौशन किया है | रायपुर में चल रहे इस मैच में आराध्य ने 158 रनों की शानदार पारी खेली | उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया | पहले इनिंग में छत्तीसगढ़ की टीम 33.5 ओवर में ही 59 रन पर ऑल आउट हो गयी | उत्तर प्रदेश के घटक गेंदबाज कुनाल त्यागी ने 5 विकेट लिए | उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे उत्तर प्रदेश की टीम के ओपनर बल्लेबाज आराध्य यादव ने 158 रन की पारी खेली |

वहीँ सतनाम ने 40, शिवम ने 25 और समीर ने 108 रनों की पारी खेली | टीम ने 117 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 372 रन बनाया और डिक्लेयर कर दिया | उसके बाद दूसरे इनिंग में छत्तीसगढ़ 27.1 ओवर में ही 57 रनों पर ऑल आउट हो गई | उत्तर प्रदेश ने एक इनिंग और 256 रनों से मैच जीत लिया | आराध्य ने 21 चौकों की मदद से 158 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली | अभी विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में राजस्थान (12 से 14) को जयपुर में खेला जायेगा और उत्तराखंड से (18-20) को मेरठ में खेला जायेगा |

दोनों ही मैचों में आराध्य यादव के बेहतर प्रदर्शन से उनका खेलना तय है | आराध्य के पिता अजय यादव ने बताया की यह उनके लिए सबसे ख़ुशी की बात है कि आराध्य स्टेट लेवल में खेलकर 158 रनों की शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं |