अपर मुख्य सचिव नगर विकास ने आईटीएसएम प्रस्तुतिकरण को देखा


-सचिव ने रामगढ़ ताल को भी देखा और दिया अहम सुझाव

गोरखपुर। अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दूबे ने अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर, आईजी राजेश डी मोदक, जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन, एसएसपी/डीआईजी जोगेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनपद की आईटीएसएम की प्रस्तुतिकरण को देखा।

अपर मुख्य सचिव नगर विकास श्री दूबे ने प्रस्तृतिकरण के दौरान उन्होंने शार्ट टर्म और लाग टर्म दोनों योजनाओं पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आईटीएस की इस डीपीआर में सेफ सिटी के माड्यूल को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में जगह जगह पार्किंग की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि नो वेडिंग जोन भी बनाया जाय। साथ ही लोंगो के आवागमन हेतु पाथवे का निर्माण प्रस्तावित किया जाय। तथा योजना का डीपीआर शीघ्र उपलब्ध कराया जाय। इसके उपरान्त उन्होंने रामगढ़ताल के सौन्दर्यीकरण की जानकारी ली और निर्देश दिया कि रामगढ़ताल के विकास के लिए योजना बनाते समय सौन्दर्यीकरण, पाथवे आदि को भी शामिल किया जाये।