सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडिशनल कमिश्नर ने सुनी शिकायत

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद । माह के दूसरे शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में एडिशनल कमिश्नर के समक्ष 31 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए माह के द्वितीय शनिवार को तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन एडिशनल कमिश्नर महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान एडीएम प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में 31 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें 13 राजस्व विभाग, 8 पुलिस बाकी अन्य विभाग से शिकायत दर्ज की गई । जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया । अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरण कर दिया गया। कमिश्नर ने सभी शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए। इस दौरान प्रशासन एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार, एसडीएम राकेश कुमार,सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ,तहसीलदार संजय कुमार, विकास खंड अधिकारी निशांत कुमार पांडे समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट