फतेहपुर : एडीजी और आईजी ने किया भ्रमण, व्यापारियों से जानी उनकी समस्याएं

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर क्षेत्र की पुलिसिंग और कानून ब्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए जाने के लिए गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज चन्द्र प्रकाश ने एसपी उदयशंकर के साथ सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने थाना परिसर समेत सभी कक्षों, कार्यालय की साफ सफाई के साथ दस्तावेजों के रखरखाव कारागार समेत शस्त्रागार की ब्यवस्था की सत्यता को परखा। साथ ही साथ सभी प्रकार के दस्तावेजों सीसीटीएनएस व महिला हेल्प डेस्क, अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, उपस्थित पंजिका व ड्यूटी रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया।

सदर कोतवाली का निरीक्षण कर त्योहारों को लेकर दिए निर्देश

इस दौरान एडीजी भानु भास्कर ने कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को सत्य निष्ठा व कर्तब्य परायणता का पाठ पढ़ाया। साथ ही फरियादियों से उनकी समस्याएं सीधे तौर में सुन समस्याओं का निस्तारण समय बद्धता के साथ न्याय पूर्वक ढंग से करने व बुज़ुर्गजनों से सम्मान जनक ब्यवहार करने व अपराधियो के साथ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रकार की लम्बित घटनाओं का खुलासा करने व लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता के साथ पूरी कराये जाने के निर्देश दिए। महिला अपराधों के प्रति विशेष सजगता बरतने व उनसे सम्बन्धित मामलों का त्वरित निस्तारण अथवा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित विधिक कार्यवाही करने व छोटे छोटे भूमि या फिर अन्य विवादों को गम्भीरता से लेकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही रात्रि गस्त बढ़ाए जाने पर विशेष बल दिया।

इसके उपरांत एडीजी भानु भास्कर व आईजी चंद्रप्रकाश ने मातहत पुलिस अधिकारियों व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ आगामी मोहर्रम के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली अंतर्गत कबाड़ी मार्केट, बड़ा शिवाला व बाकरगंज का भृमण कर वहाँ के स्थानीय बाशिंदों, दुकानदारों से मिल उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर समस्याओं के निस्तारण के लिए मातहत पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आगामी मोहर्रम व महाशिवरात्रि पर्व को आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ शांति पूर्वक ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील की। इसके तुरन्त बाद एडीजी व आईजी का काफिला सीधे पुलिस लाइन परिसर पहुंचा जहां पहुंचकर उन्होंने गार्द की सलामी ली।

इसके पश्चात कुछ देर एसपी उदय शंकर सिंह के साथ बैठक कर उन्हें कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश देकर अपने गंतब्य की ओर लौट गये। इस अवसर पर एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, आईजी चंद्रप्रकाश, एसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी विजय शंकर मिश्र, सीओ सिटी वीर सिंह, सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी, सीओ खागा अनिल कुमार, सीओ बिंदकी सुशील दुबे, सीओ थरियांव प्रगति यादव सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व एसपी कार्यालय समेत कोतवाली में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस स्टाफ़कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें