एडीजी ने कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


भास्कर ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने सहारनपुर परिक्षेत्र में कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। गुरुवार को सहारनपुर परिक्षेत्र में कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुवकान्त ठाकुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कांवड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल/एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही असामाजिक/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने, अग्निशमन विभाग को अपने सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने, डीजे संचालकों से मीटिंग कर

निर्धारित डेसिबल का ही प्रयोग करन व मानक के अनुरूप ही डीजे की चौडाई व ऊचाई रखनेे, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमण/निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने तथा लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हे पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से नियमित संपर्क में रहने तथा जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त करने, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सोशल मीडिया पर सर्तक दृष्टि बनाये रखने, सीमावर्ती जनपद व राज्यो के साथ समन्वय स्थापित करनेें, आवश्यक वस्तुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होंने सहित सभी अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कांवड यात्रा-2024 में श्रद्धालुओं/कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए नवनिर्मित पानीपत-खटीमा मार्ग कांवड यात्रा के लिये प्रारम्भ किया गया है। इस मार्ग पर हरियाणा, शामली की तरफ से आने वाले कांवड यात्री ग्राम पीनना से रामपुर तिराहे, मुजफ्फरनगर तक सुगमता से आ सकेगें। बैठक में एसएसपी अभिषेक सिंह, एसएसपी सहारनपुर रोहित सजवान, एसपी शामली अभिषेक, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रतापत, एसपी ग्रामीण आदित्य बसंल, एसपी यातायात कुलदीप सिंह, एसपी अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसपी यातायात सहारनपुर सिद्वार्थ वर्मा, प्रभारी कांवड सेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें