
–अपर जिलाधिकारी नगर ने वर्चुअल माध्यम से की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से आहूत की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभागों की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।
परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समेकित रूप से की गयी कार्यवाही पर विचार एवं सड़क दुर्घटना के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। चिन्हित किए गए ब्लैक स्पोट पर आवश्यक कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि उक्त के संबंध में प्रस्ताव भेज दिए गए है, जिस पर कार्यवाही चल रही है। अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। नेशनल हाईवे पर दुर्घटना वाले कट को बंद करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि जो डिवाइडर नीचे है, उनको ऊंचा करें व प्रकाश की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए। इस अवसर पर एसपी ट्रेफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, डीआईओएस राजेश कुमार, आरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।