एडीएम ने नगर पालिका किरतपुर के निरीक्षण के दौरान दिशा निर्देश दिए

शहजाद अंसारी

बिजनौर/किरतपुर। नगर पालिका परिषद किरतपुर का अपर जिलाधिकारी विनोद कुमार गौड़ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई, पालिका अभिलेख पत्रावली आदि का अवलोकन किया। उन्होने प्रदेश सरकार की कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत निर्मित गौशाला में पशुओं के स्वस्थ मिलने पर ईओ हरिलाल पटेल की प्रशंसा की और एक घण्टे अधिक नगर में सफाई करवाने के निर्देश दिए।।

  अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बिजनौर विनोद कुमार गौड़ द्वारा मंगलवार को नगर पालिका परिषद किरतपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें साफ सफाई] पालिका अभिलेख पत्रावली आदि का अवलोकन किया गया। उनहोनें सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक घण्टा रात्रि के समय सफाई कराने के निर्देश दिए तथा पालिका विभाग से सम्बंधित सभी सवालो के जवाब प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा दूरा संतोषजनक रूप से दिए गए। एडीएम विनोद कुमार गौड ने इसके उपरान्त कान्हा पशु आश्रय योजना के अन्तर्गत निर्मित गोशाला का निरीक्षण भी किया। जिसमें सभी 11 गोवंश स्वस्थ रूप मैं पाये गए तथा गौशाला मैं किये गए रख रखाव को देखकर अपर जिलाधिकारी दूरा पालिका की प्रशंसा व्यक्त गयी। निरीक्षण के समय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजवीर सिंह] अवर अभियंता अनुराग कमल] प्रधान लिपिक हसन मुस्तुफा मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें