अराजक तत्वो से सख्ती से निपटेगा प्रशासन एसडीएम

फाइल फोटो

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l आगामी 27 फरवरी को  विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियों में तहसील प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि कैसरगंज विधानसभा में 250 मतदान केन्द्र व 459 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित। गया है कि वह सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कराएं जिससे मतदान के दिन किसी भी मतदाता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। एसडीएम श्री कैथल ने बताया शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। अर्धसैनिक बलों के साथ विभिन्न क्षेत्रों और गांव का भ्रमण पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के साथ किया जा चुका है। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए तहसील क्षेत्र के सभी थानो मे निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो सके इसके लिए मतदाताओ को जागरूक भी किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें