प्रशासन अनजान -लोगों की जा रही है जान

दो किशोर को नदी में डूबे, एक की मौत, ग्रामीणों ने इसके लिए खनन माफियाओं को जिम्मेदार बताया
भास्कर समाचार सेवा

बढ़ापुर | खाना देकर वापस लौट रहे दो किशोर खो नदी में डूबे, एक की मौत।
क्षेत्र के शाहलीपुर कोटरा उर्फ गांवड़ी निवासी शहजाद का 9 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अपने चचेरे भाई 7 वर्षीय अब्दुल अहद पुत्र नौशाद अहमद के साथ खो नदी के पास गन्ने की फसल को पानी दे रहे दादा को खाना देने गए थे। वहां से वापस लौटते समय पैर फिसने से दोनों नदी में डूब गए। शोर शराबे की आवाज सुनकर वही पास में मछली पकड़ रहा एक युवक मौके की और दौड़ा। युवक ने अहद को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि इम्तियाज गहरे कुंड में डूबने से उसको काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि नदी में पोकलेन मशीनों से 15 से 20 फिट तक अवैध खनन किया जा रहा है खनन के दौरान नदी में गहरे गहरे गड्ढे खोदनेके से कुंड बन गए हैं उसी कुंड में बालक की डूबकर मौत हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी स्वजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है परिजनों ने किसी भी कार्यवाही से इंकार किया है शव को घर पर ले गए है।

4 दिन पूर्व भी हुई थी एक बैल की डूबने से मौत

बढ़ापुर ।शाहलीपुर कोटरा खो नदी में हो रहे अवैध खनन के कारण 4 दिन पहले शहरोज का एक बैल खो नदी के गहरे खड्डे में डूबकर मौत हो गई थी। आज शहरोज का ही पोता इम्तियाज खनन माफियाओं की भेंट चढ़ गया क्योंकि यहां पर खनन के कारण 10 से 15 या 20 मीटर गहरे खड्डे बन चुके हैं इससे पहले पिछले साल भी गांव गाढ़ी का ही एक बालक डूब कर मौत हो गई थी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक