
भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में तृतीय ओपन एशियाड तायकवांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप में इंदिरापुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा
अद्विका दहिया सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाली प्रतियोगी बनी। खास बात यह है कि अद्विका दहिया ने मात्र 9 साल की उम्र में ही इस खिताब को अपने नाम कर लिया। इसी कड़ी में तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में दो दिवसीय तृतीय ओपन एशियाड तायकवांडो चैंपियनशिप का आयोजन आईटीएफ भारत ने किया, जिसकी अध्यक्षता आईटीएफ भारत के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने की। इसके अलावा संस्था के जनरल सेक्रेटरी संजय चौहान तथा कमेटी के अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में दुनिया के कौन-कौन से तायकवांडो के चैंपियन शिरकत करने पहुंचे। चैंपियन में मलेशिया, चीन, ताइवान, इथोपिया, नेपाल, वियतनाम, कोरिया, किर्गिस्तान के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं भारत के विभिन्न राज्यों से भी खिलाड़ी चैंपियनशिप में पहुंचे। तायकवांडो चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्रबिंदु इंदिरापुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा अद्विका दहिया बनी, जिसने मात्र 9 वर्ष की उम्र में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर सबसे छोटी आयु की प्रतियोगी बन गई। उनके पिता डॉ. सुरेंद्र दहिया और मां करिश्मा पाल ने बताया कि अद्विका दहिया मात्र ढाई वर्ष की आयु से ही इस खेल शैली को सीखती आ रही है और अरविंद प्रेमी, रूपेश यादव व राजवीर सेडी जैसे हुनरमंद प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग ले रही है। उनके प्रशिक्षण की वजह से ही आज उसने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।