शाहजहांपुर- पीलीभीत की ट्रेन से बोगी कम करने पर अधिवक्ताओं का रेलवे स्टेशन पर हंगामा 

पीलीभीत। रेलवे स्टेशन पर अधिवक्ता यात्रियों ने शाहजहांपुर- पीलीभीत ट्रेन में बोगी कम करने को लेकर हंगामा किया, स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचे तो ताला पड़ा मिलने से अधिवक्ता भड़क उठे और जोरदार नारेबाजी कर दी।

अधिवक्ता सुधीर मिश्र ने फोन पर स्टेशन अधीक्षक से सम्पर्क किया, नारेबाजी के दौरान स्टेशन अधीक्षक आये और अधिवक्ता एवं यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक को बोगी कम होने की समस्या बताई। राजकमल, रामानन्द, संजय सिंह, सुजीत ने कहा कि ट्रेन में बोगियों की संख्या कम कर दी गई है जिससे यात्री लटक कर असुरक्षित यात्रा को मजबूर हैं। पूर्णागिरि का मेला चल रहा है और अत्यधिक भीड़ है। पूर्वांचल के तीर्थयात्री शाहजहांपुर से बीसलपुर पीलीभीत होते हुए टनकपुर तक यात्रा करते हैं। इस कारण ट्रेनों में भयंकर भीड़ हो रही है और यात्री बोगियां कम होने से बहुत परेशानी हो रही है। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि नई गाड़ियां चलाने के कारण ब्रांच ट्रेनों की बोगियां कम की गई।

अधिवक्ता हेमन्त मिश्र ने स्टेशन अधीक्षक से उच्चाधिकारियों से बात करने को कहा और काफी हंगामे के बाद स्टेशन अधीक्षक ने सीनियर डीओएम से मोबाइल पर बात की। सीनियर डीओएम ने बताया कि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण  किया जाएगा और कम की गई बोगियां बढ़ा दी जाएंगी। अधिवक्ताओं ने सीनियर डीओएम को टाइमटेबल के परिवर्तन को भी बताया की जिस पर लिखित प्रत्यावेदन देने को कहा गया। उसके बाद अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आंदोलन किया जाएगा।

कल शाम को भी ट्रेन में बोगी कम होने की शिकायत अधिवक्ता हेमन्त मिश्र ने मण्डल रेल प्रबंधक परिचालन से की थी और ट्रेन में भीड़ के फोटो भी भेजे। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिवक्ता हेमन्त मिश्रा, रामानन्द मिश्र, राजकमल रस्तोगी, संजय सिंह, उपेंद्र बाजपेयी, सुजीत सक्सेना, राम सिंह, शैलेंद्र दीक्षित, सुधीर मिश्र, विमल गौड़, धनपाल प्रजापति, राजेश्वर वर्मा, बाबूराम राठौर, शुभम गुप्ता, अनुज मिश्र, कौशल गंगवार, जितेंद्र,  रामलाल, परविंदर, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें