गोंडा में अधिवक्ताओं ने सौंपा जनपद न्यायाधीश को समस्याओं का पुलिन्दा

गोंडा। बृहस्पतिवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स के तत्वावधान में अधिवक्ताताओं का प्रतिनिधि मंडल जनपद न्यायाधीश से मिला और उन्हें समस्याओं का एक पुलिन्दा सौंपा। प्रमुख मांगों में कोविड.19 कंप्यूटर की तारीख एवं काजलिस्ट की तारीख में भिन्नता होने की समस्या का निदान कराया जावे, न्यायालय कक्ष में पीओ एवं स्टाफ को तो पंखा मिलता है परन्तु अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को पंखा एवं बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिल पाती है। न्यायालय परिसर में पहले नियमित रूप से एक सरकारी चिकित्सक सिविल वकालत खाने में आते थे और अधिवक्ताओं व वादकारियों को समुचित चिकित्सा प्रदान करते थे, अब वह व्यवस्था बंद हो गई है,

इस व्यवस्था को पुनः प्रारंभ कराया जाए तथा न्यायालय परिसर के पास एंबुलेंस 108 की मौजूदगी सुनिश्चित करायी जावे। न्यायालय परिसर में नई बिल्डिंग का रिनोवेशन कार्य चल रहा है जिसकी गुणवत्ता देखी जाये। न्यायालय परिसर में वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए तथा साफ.सफाई और पिंक टॉयलेट उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर जीपी पाल, संतोष कुमार ओझा, दीनानाथ त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें