आखिर ये वाचर विभागीय अभिलेखों के रिकार्ड मे है भी ?

?

न खाता न बही वन दरोगा पर लगा दिए गंभीर आरोप,दे डाली आत्मदाह की धमकी

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। वन विभाग के एक दरोगा को एक शराबी युवक खूब छका रहा है दरोगा जी उससे पीछा छुड़ाने के लिए अब भागते फिरते नजर आ रहे हैं।वाकया घाघरा घाट वन विभाग के वन बैरियर से सम्बंधित है यहाँ पर तैनात वन दरोगा शीतला प्रसाद यादव पर कमलेश नाम के युवक ने वन दरोगा पर आरोप लगाया है कि वह वाचर के पद पर विभाग मे दो वर्षों से कार्य कर रहा है एक साल से उसे वेतन नही दिया गया है वन दरोगा श्री यादव से वेतन माँगने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया जिसकी शिकायत उसने मुख़्यमंत्री व डीएम से पोर्टल द्वारा दर्ज करवाई है जिसमे उसने न्याय न मिलने की दशा मे आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।पीड़ित ने अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न की बात को विभागीय अधिकारियों से बताने की बात भी संज्ञान मे डाली है कि बात बताई है यह भी कहा है कि उसे न्याय न मिला तो 10 दिसंबर को घाघराघाट के वन विभाग के पौधशाला मे जाकर आत्मदाह कर लेगा।


इस सम्बंध मे एसा कोई भी मामला मेरे संज्ञान मे आया ही नही है फिर भी जानकारी लेता हूँ मामला सही निकल तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी होगी।

मनीष सिंह
डीएफओ बहराइच


कमलेश नाम का व्यक्ति जिसने मेरे ऊपर आरोप लगाया है मेरे विभाग मे कार्यरत ही नही है कोई रिकार्ड उसके पास हो तो दिखावे वह ब्यक्ति हमेशा दारू के नशे मे रहता है अनावश्यक शिकायत कर ब्लैकमेल करना उसकी आदत बन चुकी है जिससे हम लोग आजिज आ चुके हैं।
  शीतल प्रसाद यादव
वन दरोगा
वन बैरियर घाघराघाट