भारत की हार के बाद अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली। टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद हर भारतीय के दिल के सौ टुकड़े हो गए। भारत के वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड देखते हुए हर किसी को यही लगा था कि विश्व कप घर ही आएगा, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। मैच खत्म होने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम भी बुरी तरह टूट गयी, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटीज दोनों ने ही उनका हौसला बढ़ाया।

शाह रुख खान से लेकर करण कुंद्रा सहित हर सितारा उन्हें हारने के बाद सांत्वना देते हुए दिखाई दिया। इस बीच ही अमिताभ बच्चन ने अब दिल छू लेने वाला एक ट्वीट कर इंडिया का हौसला बढ़ाया है और उन्हें गर्व से अपना सिर ऊंचा रखने के लिए कहा है।

अमिताभ बच्चन- इस टीम ने सब में डर पैदा किया है

भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपका टैलेंट, योग्यता और प्रतिष्ठा इन सबसे बहुत आगे है। जोकि सबसे ऊपर है। आप 10 खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया गेम रिजल्ट को साफ दर्शाता है। आपने अन्य टीम को भयभीत किया है। सिर्फ ये देखिये कि आपने इस वर्ल्ड कप में कितने सारे चैंपियन्स और विनर्स को तोड़कर रख दिया है। आप लोग सबसे ज्यादा बेस्ट हो और हमेशा बेस्ट ही रहोगे”। आपको बता दें कि इस मैच के शुरू होने से पहले अमिताभ बच्चन ने इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए एक दावा किया था।

इन सितारों ने भी बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

इंडिया टीम भले ही वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार गयी हो, लेकिन इस पूरी सीरीज में उन्होंने एक भी मैच हारे बिना, जीत हासिल की है, वह भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती। अमिताभ बच्चन से पहले शाह रुख खान ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए लिखा था, “जिस तरह से टीम इंडिया ने ये पूरा का पूरा टूर्नामेंट खेला है, ये हम सबके लिए बड़े ही सम्मान की बात है।

ये एक खेल है, जिसमें अच्छे और बुरे दोनों ही दिन होंगे”। शाह रुख खान के अलावा टीवी सितारों ने भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को छह विकेट से हराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें