नई दिल्ली। तब्लीगी जमात से जुड़े विदेशी नागरिकों के साथ ही मरकज के प्रमुख मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इस बाबत दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तब्लीगी जमात से जुड़ा कोई भी विदेशी नागरिक क्राइम ब्रांच को जानकारी दिए बगैर देश छोड़कर किसी भी सूरत में नहीं जाना चाहिए।
इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मौलाना साद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है ताकि ये पड़ताल हो सके कि मरकज की फंडिंग कहां से हो रही थी। सूत्रों का कहना है कि जमात के खातों में विदेशों से पैसा आया था। इस बाबत जानकारी हासिल करने के लिए बैंक के अधिकारियों ने मौलाना साद को बुलाया था लेकिन अभी तक बैंक नहीं पहुंचे हैं।
ऑडियों की हो रही है जांच
क्राइम ब्रांच के अनुसार कल पुलिस को एक कॉल आई जिसमें कॉलर ने खुद को मौलाना का बेटा बताते हुए कहा कि मौलाना को कोई कोरोना नहीं है। कॉलर ने साथ ही कहा कि मौलाना ने कोई जांच नहीं करवाई है। इस संबंध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उक्त ऑडियो व मोबाइल नम्बर की जांच की जा रही है।
मरकज के प्रमुख मौलाना साद ने एक नया ऑडियो रिलीज किया
तब्लीगी जमात और मरकज के प्रमुख मौलाना साद ने एक नया ऑडियो रिलीज किया है। इस ऑडियो में साद ने कहा कि आपके पास धैर्य का होना बेहद जरूरी है। धैर्य से ही आप अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं। परेशानी दो तरह की है। पहला जो आपके अंदर है और दूसरा जो बाहर है। शासक का काम होता है कि वो अपने अनुयायियों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करें लेकिन इसे वे मुकाबले की बात कर रहे हैं, इससे दूरियां बढ़ेंगी। अगर आप उनके साथ संघर्ष करते हैं तो उन्हें लगता है कि आप उनसे बदला ले रहे हैं और अगर आप उनका समर्थन करते हैं तो वो मानते हैं कि हमने उनके सामने घुटने टेक दिए।
इससे पहले 15 दिन पूर्व आया था पहला ऑडियो
करीब 15 दिन पहले मरकज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए ऑडियो क्लिप में साद ने कहा था-‘हमें भीड़ से बचना चाहिए। सरकार के निर्देशों और कानून का पालन किया जाना चाहिए। आप जहां हैं वहां खुद को क्वारंटाइन कर लें। यह इस्लाम या शरीयत के खिलाफ नहीं है।’