प्रेमिका से शादी के बाद पूजा अर्चना करने को करता था मना , दी तलाक की धमकी , पति सहित पांच के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, एसएसपी के आदेश पर हुई कार्यवाही , आरोपी की तलाश में दी जा रही दविश


भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना बिलारी के क्षेत्र हाल पता मौहल्ला महाजनान निवासी महिला खुशी ने घर में मुस्लिम पति पर पूजा अर्चना से मना किए जाने के साथ मारपीट व तलाक देने की धमकी दी जा रही हैं। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया छह माह पूर्व हिमाचल प्रदेश में बिलारी के नई बस्ती निवासी रफी के पुत्र अजीम ने खुशी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर ली मुस्लिम पति अजीम के साथ शादी हो जाने के बाद खुशी अपने धर्म की आस्था पर पूरी तरह बनी रही औऱ पूजा अर्चना करती रही । पति अजीम सांस नसीम जहां देवर वसीम नंद सायबा के साथ अन्य एक व्यक्ति मुराद अली जो इन सभी का रिश्तेदार बताया जाता हैं। उनके खिलाफ युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया पीड़ित महिला का कहना है आरोपी युवक अजीम उसे को पूजा पाठ न किए जाने से मना करते हुए तलाक देने की धमकी देता था। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश में दविश दी गई लेकिन अभी सभी आरोपी फरार हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 22 वर्षीय महिला खुशी की तहरीर के आधार पर इन पांचों आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रथा की धारा के साथ जान से मारने की धमकी मारपीट की धाराओं के साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं । पीड़ित खुशी द्वारा कल दिनभर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई गई।लेकिन आला अधिकारियों के आदेश पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें