मनीष गुप्ता/औरैया।
थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम बरौआ निवासी एक युवती की बारात बीती शाम औरैया के दिबियापुर रोड स्थित एक गेस्ट हाऊस मे जनपद मैनपुरी से आई थी। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद शुक्रवार को कन्या पक्ष ने दुल्हन को विदा करने से इंकार कर दिया। जिस पर वर पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गये। जहां पर उन्होंने पुलिस को सारी बात बताई। वहीं विदा नहीं करने की स्थिति में चढ़ाया गया जेवरात व अन्य सामान दिलाने की मांग की है। कन्या पक्ष ने दूल्हा को मिर्गी आने का आरोप लगाया है।
जनपद मैनपुरी थाना कस्वा कुसमरा गुड मंडी निवासी पारस मिश्रा पुत्र कौशलेंद्र मिश्रा की शादी थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम बरौआ निवासी चंद्रशेखर तिवारी की पुत्री दुर्गा के साथ तय हुई थी बीती शाम बारात आई नाच गाना हुआ शादी की सभी रस्में पूरी हो जाने के बाद शुक्रवार को कन्या पक्ष ने यह कहते हुए विदा करने से इंकार कर दिया की दूल्हा को मिर्गी आती है। साथ ही वह कहीं पर भी कोई काम नहीं करता है तथा वह शराब भी पीता है। कन्या पक्ष दुल्हन की विदा नहीं करके उसे लेकर अपने घर बरौआ चले गये। जिस पर वर पक्ष के लोग कोतवाली औरैया पहुंच गये।
जहां पर दूल्हा पारस मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए उस पर फालतू के आरोप लगाने की बात कही और बताया कि विदा नहीं करने की स्थिति में उसके द्वारा चढ़ाया गया साढे 3 लाख रुपए का जेवर एवं 41 हजार की साड़ियां आदि दिला दी जाए। साथ ही उसने कहा कि उसे मिर्गी के दौरे जैसी कोई बीमारी नही है। उसने बताया कि वह दमन में एक कंपनी में काम करता है। पुलिस ने कन्या पक्ष को कोतवाली बुलाया है। दोनो पक्षों के बीच रिश्तेदारों के जरिये देर शाम तक सुलह सयझौते के प्रयास चलते रहे। लिया।