थाना अध्यक्ष चन्दरसैन सैनी के पदोन्नति पर अफ़ज़ाल खान ने दी बधाई

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर नानौता अफ़ज़ाल खान ने थाना अध्यक्ष चन्द्रसैन सैनी का उनके यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा उपनिरीक्षक पद पर रहते हुए उनके कार्य से प्रभावित होकर पदोन्नति प्रदान करते हुए निरीक्षक बनाये जाने पर फूल मालाओं तथा मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी और उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वही व्यापार मण्डल जिला संयोजक राजीव नामदेव, डॉ एन सी शर्मा सहित भाजपा नेता रोबिन जैन अनुराग राणा खेमचन्द कश्यप ने भी अपने समर्थकों के साथ थाना प्रभारी को बधाई दी,इस मौके पर उनके साथ बसपा कार्यकर्ता जितेन्द्र नगर अध्यक्ष सादिक सैफी, अनीस कुरेशी,भी मौजूद रहे।