राज्यस्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता में आगरा का नाम हुया रोशन

भास्कर समाचार सेवा

आगरा। अयोध्या के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता 2022 बालक बालिका अंडर-19 वर्ग में आगरा के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर अपने शहर का नाम रोशन किया। दिसम्बर आखिरी सप्ताह में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 11 मंडलों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें आगरा खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से एकल और युगल वर्ग में आगरा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बालक वर्ग में अविरल मिश्रा ,हिमांशु राणा, सुमित चाहर, नितिन गौतम, शुभांश प्रताप सिंह और अक्षत शर्मा एवं बालिका वर्ग में साध्वी सिंह , पलक यादव, दिआंशी गौड़ , कनिष्का सोगरवाल और के.संघमित्रा आदि ने प्रतिनिधत्व किया। बालक एकल वर्ग में हिमांशु राणा और अक्षत शर्मा ने चार मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और युगल वर्ग में हिमांशु राणा और अविरल मिश्रा सुमित चाहर और शुभांश प्रताप सिंह ने दो मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई वहीं बालिका एकल वर्ग में कनिष्का सोगरवाल , के. संघमित्रा ने क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की । एकल वर्ग में साध्वी सिंह ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। युगल वर्ग में पलक यादव और दिआंशी गौड़ ने सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया । आगरा की साध्वी सिंह ने अयोध्या की लक्ष्मी को एकल वर्ग में हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । पलक यादव और दिआंशी गौड़ की जोड़ी ने अयोध्या की प्रतिद्वंदी लक्ष्मी और अंशिका शर्मा को शिकस्त देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम कोच और मैनेजर के रूप में अनुज कपूर रहे।
आगरा लौटने पर समस्त खिलाड़ियों को एकलव्य स्टेडियम के आर. एस. ओ .सुनील जोशी द्वारा सम्मानित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन